आज ही एडमिशन लें बिहार APO (प्रिलिम्स + मेन्स) कोर्स में और अपने सपनों को दे नई दिशा | ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में उपलब्ध | 12 जनवरी 2026  से कक्षाएँ आरंभ   |   एडमिशन ओपन: UP APO प्रिलिम्स + मेंस कोर्स 2025, बैच 6th October से   |   ज्यूडिशियरी फाउंडेशन कोर्स (प्रयागराज)   |   अपनी सीट आज ही कन्फर्म करें - UP APO प्रिलिम्स कोर्स 2025, बैच 6th October से










होम / एडिटोरियल

सांविधानिक विधि

यूजीसी का नया विभेदकारी-विरोधी ढाँचा: साम्या और संस्थागत स्वायत्तता के बीच संतुलन

    «
 15-Jan-2026

स्रोत:द हिंदू 

परिचय 

मंगलवार, 14 जनवरी, 2026 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) नेयूजीसी (उच्च शिक्षा संस्थानों में समता के संवर्धन) विनियम, 2026 कोअधिसूचित किया जो भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त विभेद को दूर करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इन विनियमों के अधीन परिसरों में साम्या समितियों की स्थापना अनिवार्य है और इनका पालन न करने पर कठोर दण्ड का उपबंध हैजिसमें डिग्री या कार्यक्रम प्रदान करने से संभावित रूप से प्रतिबंधित करना भी सम्मिलित है। 

  • यह नया ढाँचा वर्षों के परामर्श के बाद सामने आया हैजो 2012 में पहली बार प्रस्तावित भेदभाव-विरोधी नियमों के मसौदे को अद्यतन करता है। विशेष रूप सेअंतिम संस्करण जाति-आधारित विभेद की परिभाषा में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को स्पष्ट रूप से सम्मिलित करके पिछली आलोचनाओं का समाधान करता हैएक ऐसा प्रावधान जो फरवरी 2024 में व्यापक आलोचना को आमंत्रित करने वाले पूर्ववर्ती मसौदे में स्पष्ट रूप से अनुपस्थित था। 

नए नियमों की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं? 

विभेद की व्यापक परिभाषा:    

  • इन विनियमों के अंतर्गत विभेद से अभिप्राय किसी भी हितधारक के विरुद्ध किया गया कोई भी अनुचितभिन्नतापूर्ण अथवा पक्षपातपूर्ण व्यवहार या कृत्यचाहे वह प्रत्यक्ष हो या अप्रत्यक्षजो धर्ममूलवंशजातिलिंगजन्म-स्थानदिव्यांगताअथवा इनके किसी भी संयोजन के आधार पर किया गया हो।      
  • वर्ष 2012 के मसौदा विनियमों की भाषा पर आधारित रहते हुए, 2026 के विनियम विशेष रूप से यह परिभाषित करते हैं कि जाति-आधारित भेदभाव से तात्पर्य केवल अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के सदस्यों के विरुद्ध जाति अथवा जनजाति के आधार पर किया गया विभेद है 
  • OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) को सम्मिलित करना फरवरी 2024 में प्रसारित मसौदा संस्करण से एक महत्त्वपूर्ण विस्तार हैजिसमें यह प्रावधान सम्मिलित नहीं था और इस लोप के लिये इसकी काफी आलोचना हुई थी। 

संस्थागत तंत्र: साम्या समितियाँ और साम्या अवसर केंद्र: 

  • विनियमों के अनुसारप्रत्येक उच्च शिक्षण संस्था में समान अवसर केंद्र (EOC) की स्थापना अनिवार्य हैजिनका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों में समुदाय के व्यापक वर्ग हेतु साम्या एवं समान अवसरों का संवर्धन तथा सामाजिक समावेशन को सुनिश्चित करना है 
  • इस ढाँचे के अधीनसंस्था प्रमुख की अध्यक्षता में साम्या समितियाँ गठित की जानी चाहिये। इन समितियों में अन्य पिछड़ा वर्गदिव्यांगजनअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति और महिलाओं का प्रतिनिधित्व होना चाहियेजिससे विभेद संबंधी चिंताओं को दूर करने में विविध आवाजों को सम्मिलित किया जा सके। 
  • जबकि समान अवसर केंद्र (EOC) से अपने कामकाज पर द्विवार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अपेक्षा की जाती हैवहीं साम्या समितियों को संस्थागत प्रथाओं की समीक्षा करने और विभेद संबंधी परिवादों का समाधान करने के लिये वर्ष में कम से कम दो बार बैठक करने का आदेश दिया गया है।  
  • विनियम इन दोनों निकायों के मध्य स्पष्ट भेद स्थापित करते हैं—जहाँ साम्या समितियाँ कार्यात्मक एवं निर्णयात्मक निकाय के रूप में कार्य करेंगीवहीं समान अवसर केंद्र समावेशन के संवर्धन हेतु व्यापक संसाधन केंद्र के रूप में कार्य करेंगे। 

प्रवर्तन एवं शास्ति: 

  • नवीन विनियमों में अनुपालन न करने की स्थिति में दण्डात्मक प्रावधानों का स्पष्ट उल्लेख किया गया हैजो डिग्री अथवा पाठ्यक्रमों की पेशकश से वंचित किये जाने से लेकर संस्थागत मान्यता की पूर्ण समाप्ति तक विस्तृत हैं 
  • यदि कोई उच्च शिक्षण संस्था विनियमों का उल्लंघन करती हैतो वह यूजीसी से प्राप्त मान्यता से वंचित की जा सकती हैजिससे अनुपालन हेतु अत्यधिक गंभीर परिणाम सुनिश्चित होते हैं 
  • यह ढांचा भेदभाव की मिथ्या परिवादों को हतोत्साहित करता है और ऐसे परिवादों के लिये जुर्माने का सुझाव देता हैसाथ ही विभेद से सुरक्षा और शिकायत निवारण तंत्र के दुरुपयोग संबंधी चिंताओं के बीच संतुलन बनाए रखता है। 

निगरानी और जवाबदेही: 

  • यूजीसी ने प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिये एक बहुस्तरीय निगरानी तंत्र स्थापित किया है। संस्थागत स्तर परसाम्या समितियाँ अनुपालन की निगरानी करेंगी और परिवादों का प्रत्यक्ष निस्तारण करेंगी। 
  • राष्ट्रीय स्तर परयूजीसी सांविधिक और व्यावसायिक परिषदों और आयोगों के प्रतिनिधियों वाली एक राष्ट्रीय स्तरीय निगरानी समिति का गठन करेगा। यह समिति विभिन्न संस्थानों में कार्यान्वयन की प्रगति की निगरानी करेगी और सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों पर मार्गदर्शन प्रदान करेगी। 
  • इन विनियमों में इन विनियमों के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा करने के लिये एक निगरानी तंत्र स्थापित किया गया हैजिससे तदर्थ प्रवर्तन के बजाय व्यवस्थित मूल्यांकन सुनिश्चित हो सके। 

नियामक विकास की समयरेखा 

तारीख 

घटना 

2012 

यूजीसी द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों हेतु विभेद-निरोधी विनियमों का प्रथम प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। 

फरवरी 2024 

यूजीसी के अद्यतन मसौदा विनियम सार्वजनिक परामर्श हेतु जारी किये गएजाति-आधारित विभेद की परिभाषा में OBC को सम्मिलित न किये जाने पर व्यापक आलोचना हुई। 

फरवरी -दिसंबर 2024 

सार्वजनिक परामर्श की अवधिविभिन्न हितधारकों द्वारा मसौदा विनियमों पर सुझाव एवं आपत्तियाँ प्रस्तुत की गईं।  

14 जनवरी 2026 

यूजीसी द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (उच्च शिक्षण संस्थानों में समता के संवर्धन) विनियम, 2026 अधिसूचित किये गएजिनमें OBC का समावेशन किया गया।  

 इससे संबंधित संविधानिक प्रावधान क्या हैं? 

  • भारतीय संविधान अनेक उपबंधों के माध्यम से विभेद के विरुद्ध सशक्त संरक्षण प्रदान करता है। अनुच्छेद 15 धर्ममूलवंशजातिलिंग या जन्म स्थान के आधार पर विभेद को प्रतिबंधित करता हैजो विधि के समक्ष समता के मूलभूत सिद्धांत को स्थापित करता है। 
  • अनुच्छेद 15(4) और 15(5) विशेष रूप से सकारात्मक कार्रवाई को सक्षम बनाते हैंजिससे राज्य को सामाजिक और शैक्षणिक  रूप से पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिये विशेष उपबंध करने की अनुमति मिलती है। 
  • अनुच्छेद 21, जो प्राण और व्यक्तिगत गरिमा के अधिकार को प्रत्याभूत करता हैका न्यायालयों द्वारा इस प्रकार निर्वचन किया गया है कि इसमें विभेदकारी व्यवहार से मुक्तगरिमापूर्ण शिक्षा का अधिकार भी सम्मिलित है। 

पूर्व विधिक ढाँचा 

2012 के मसौदा विनियम उच्च शिक्षा के लिये एक एकीकृत विभेद-विरोधी ढाँचा बनाने का प्रथम व्यापक प्रयास थापरंतु इसे कभी भी औपचारिक रूप से अधिसूचित नहीं किया गयाजिससे संस्थान लगभग एक दशक तक स्पष्ट दिशानिर्देशों के बिना रह गए। 

अलग-अलग संस्थानों ने अपनी-अपनी नीतियाँ विकसित कींजिसके परिणामस्वरूप भारत के उच्च शिक्षा परिदृश्य में विभेद निवारण के लिये विभिन्न दृष्टिकोण अपनाए गए। 

उच्चतम न्यायालय ने विभिन्न निर्णयों में इस बात पर बल दिया है कि राज्य का यह दायित्त्व है कि वह यह सुनिश्चित करे कि शैक्षणिक संस्थान विभेद-मुक्त क्षेत्र बने रहेंजिससे नियामक कार्यवाही के लिये न्यायिक दबाव निर्मित हुआ  

इस विनियमन के अवसर और चुनौतियाँ क्या हैं? 

नवीन ढाँचे की सुदृढ़ताएँ 

  • जाति-आधारित विभेद की परिभाषा में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को स्पष्ट रूप से सम्मिलित करने से मसौदा विनियमों में विद्यमान एक महत्त्वपूर्ण कमी दूर हो जाती है और सार्वजनिक परामर्श के दौरान उठाई गई वैध चिंताओं का समाधान हो जाता है। 
  • विभेद की व्यापक परिभाषाजिसमें प्रत्यक्षअप्रत्यक्ष और अंतर्विभागीय आधार सम्मिलित हैंसंस्थानों को निषिद्ध आचरण पर स्पष्ट मार्गदर्शन प्रदान करती है। 
  • विविध प्रतिनिधित्व वाले संस्थागत तंत्रों की स्थापना यह सुनिश्चित करती है कि प्रभावित समुदायों को विभेद से निपटने में अपनी बात रखने का अवसर मिले। 

कार्यान्वयन संबंधी चुनौतियाँ: 

  • साम्या समितियों की प्रभावशीलता संस्थागत नेतृत्व की वास्तविक प्रतिबद्धता पर काफी हद तक निर्भर करेगीक्योंकि संस्थानों के प्रमुखों की अध्यक्षता वाली समितियों को वरिष्ठ प्रशासकों द्वारा किये जाने वाले विभेद को संबोधित करते समय संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है। 
  • संसाधनों की कमीविशेष रूप से छोटे संस्थानों मेंकार्यात्मक समान अवसर केंद्रों को स्थापित करने और नियमित साम्या समिति की बैठकें आयोजित करने की क्षमता को सीमित कर सकती है। 
  • मिथ्या परिवादों को हतोत्साहित करने और यह सुनिश्चित करने के बीच संतुलन बनाए रखना कि वास्तविक पीड़ित भेदभाव की रिपोर्ट करने में सुरक्षित महसूस करेंपरिवाद दर्ज करने पर नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिये सावधानीपूर्वक समायोजन की आवश्यकता है। 

संस्थागत स्वायत्तता के प्रश्न: 

  • विनियमों के अंतर्गत मान्यता की वापसी का प्रावधान अनुपातिकता एवं यथोचित प्रक्रिया से संबंधित प्रश्न उत्पन्न करता है। संस्थान यह तर्क दे सकते हैं कि इतने कठोर दण्ड केवल प्रणालीगत एवं पुनरावृत्त उल्लंघनों के मामलों में ही लागू किये जाने चाहियेन कि पृथक् घटनाओं में। 
  • राष्ट्रीय स्तर की निगरानी समिति की निरीक्षण भूमिका में जवाबदेही और संस्थागत स्वायत्तता के सम्मान के बीच संतुलन बनाए रखना आवश्यक हैजो कि कुछ श्रेणियों की संस्थाओं के लिये सांविधानिक रूप से संरक्षित सिद्धांत है। 

निष्कर्ष  

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (उच्च शिक्षा संस्थानों में समता के संवर्धन) विनियम, 2026 भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों को वास्तव में समावेशी स्थानों में परिवर्तित करने के उद्देश्य से किया गया एक महत्त्वपूर्ण नियामक हस्तक्षेप है। संस्थागत तंत्रों को अनिवार्य बनाकरविभेद को व्यापक रूप से परिभाषित करके और जवाबदेही ढाँचे स्थापित करकेये विनियम प्रणालीगत असमानताओं को दूर करने के लिये एक स्पष्ट मार्ग प्रशस्त करते हैं। 

तथापिइन नियमों की असली परीक्षा इनके प्रावधानों में नहींअपितु इनके क्रियान्वयन में निहित है। हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लाखों छात्रों के लियेदाँव पर बहुत कुछ लगा है—सम्मानजनक शिक्षा का उनका अधिकार इन नियमों को वास्तविक संस्थागत परिवर्तन में बदलने पर निर्भर करता है।